Add To collaction

शर्त है आपमें राधिका चाहिए।



कारवांँ  मुझसे पूछा कि क्या चाहिए?
कैसे कह दूंँ  नया रास्ता चाहिए!

कृष्ण हम भी बनेंगे कसम है हमें।
शर्त है आपमें राधिका चाहिए।

रहगुजर छोड़कर हम चले थे कि अब।
राह चलने को मुझको हवा चाहिए।

बात दिल की जुबांँ पर भी आ जाएगी।
पर मुझे बेवफा से वफ़ा चाहिए।

आज "दीपक" जला रोशनी के लिए।
उसको जलने के बदले धुंँआ चाहिए।

दीपक झा "रुद्रा"

   13
8 Comments

Seema Priyadarshini sahay

20-Jan-2022 09:26 PM

बहुत खूब

Reply

Rudrakshii

17-Jan-2022 02:27 PM

Outstanding

Reply

Swati chourasia

17-Jan-2022 02:27 PM

Very beautiful 👌

Reply